संविधान दिवस पर लालबर्रा में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

बालाघाट. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट अध्यक्ष अमरनाथ केशरवानी के मार्गदर्शन में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय बालाघाट में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव रामजीलाल ताम्रकार द्वारा समस्त कर्मचारी सहित संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान की शपथ ली गई. इसी अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने व कानूनी रूप से सशक्त बनाने के लिए क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम-पंचायत पांढरवानी, लालबर्रा स्थित गार्डन में संविधान दिवस के अवसर पर दोपहर 12 बजे से महिला कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

यह कार्यक्रम अपर जिला न्यायाधीश रामजीलाल ताम्रकार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया, वन स्टाप सेंटर प्रशासक रचना चौधरी, उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह, मानव अधिकार आयोग मित्र श्रीमती फिरोजा खान, सरपंच, रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता मीना कुर्वे, अधिवक्ता संगीता नागेश्वर की प्रमुख उपस्थित में किया गया. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर के छायाचित्र के समक्ष पूजन अर्चन कर नमन किया गया. श्री न्यायाधीश महोदय द्वारा महिला जागरूकता शिविर के उद्देश्यों की जानकारी देकर संविधान की रक्षा, पालन व गरीमा बनाये रखने हेतु उपस्थित महिलाओं एवं अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलवाई गई एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए संबोधित किया गया कि आपसी विवाद का निपटारा घरों में ही कर लेना चाहिए.

कार्यक्रम में आजकल हो रही मोटर दुर्घटना के संबंध में भी एवं मोटर व्हीकल कानून के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई. न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि आजकल के बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान दिया जाना चाहिए. जिससे कि बच्चे अनुशासित रहकर अपने माता-पिता एवं अपने से बड़ो का आदर कर सके. अपर जिला न्यायाधीश द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए भी कहा गया क्योंकि ज्यादातर अपराध एवं सड़क दुर्घटना का कारण नशा ही होता है. इस कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लालबर्रा, उपनिरीक्षक लालबर्रा, मानवाधिकार आयोग मित्र, प्रशासक वन स्टाप सेंटर, रिसोर्स पर्सन, सरपंच लालबर्रा द्वारा भी उद्बोधन दिया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का भी समाधान किया गया. इस कार्यक्रम में जिला प्राधिकरण के कर्मचारी सलिल चतुर्वेदी, श्री चन्द्रकिशोर सोनेकर, उमेश सिंगनदुपे, श्रीमती स्वाती श्रीवास्तव, विनोद उइके, सुकरत सिंह उपस्थित थे.


Web Title : LEGAL AWARENESS CAMP HELD AT LALBARRA ON CONSTITUTION DAY