फेंक साबित हुआ मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के नाम का पत्र, मीडिया प्रभारी ने बताया पत्र को गलत

बालाघाट. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद भारी बहुमत से प्रदेश में पांचवी बार सरकार बनाने जा रही भाजपा के लिए मुख्यमंत्री का निर्णय लेना कठिन साबित हो रहा है, चूंकि भाजपा ने इस बार मध्यप्रदेश के आम चुनाव को किसी एक चेहरे की अपेक्षा मोदी के चेहरे पर लड़ा था और प्रदेश में भाजपा को मिली भारी सीटों का श्रेय भी प्रधानमंत्री मोदी को ही दिया जा रहा है. जिसके बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पार्टी अब तक कुछ तय नहीं कर सकी है. वहीं भाजपा कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली के नाम से 06 दिसंबर की तारीख का एक पत्र तेजी से सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल होने लगा. जिसमें भाजपा की सील के साथ राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरूणसिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उपमुख्यमंत्री प्रहलादसिंह पटेल एवं रीती पाठक को बनाए जाने की बात लिखी थी. हालांकि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस पत्र को लेकर जब हमने भाजपा मीडिया प्रभारी अभय कोचर से चर्चा की तो उन्होंने इस पत्र को फेंक बताते हुए कहा कि अभी ऐसा कोई निर्णय पार्टी ने नहीं लिया है और जो पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया जा रहा है, वह फंेक है.  


Web Title : LETTER TO CM AND DEPUTY CM PROVED TO BE FAKE, MEDIA IN CHARGE SAID THE LETTER WAS WRONG