वारासिवनी में धूमधाम से मनाया गया भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव, राजस्थान के शिव तांडव की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

वारासिवनी. भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में आस्था, विश्वास और श्रद्वा के साथ धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने भक्तों की भीड़ लगी रही. नगर के हनुमान मंदिरो में प्रातः भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव मनाया गया और महाआरती की गई. वही हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड का पाठ किया गया. वही हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के मंदिरो सहित चौक चौराहे पर भक्तो द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था.

हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़ा राम मंदिर समिति द्वारा भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. जय-जय श्रीराम के जयघोष के साथ निकली शोभायात्रा नगर ने श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक,गोलीबारी चौक, अम्बेडकर चौक, नेहरू चौक, जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड,दीनदयाल चौक होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करने बाद पुनः राम मंदिर मंदिर पहुंची. जहां प्रसादी का वितरण किया गया. इस शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहें.

हनुमान जन्मोत्सव के दिन वारासिवनी नगर में लागों में उत्साह दिखाई दिया. टेक्टर ट्राली में भगवान श्रीराम, हनुमान, शिव की झांकी सजाकर जुलुस निकाला गया. राजस्थान और गाड़रवाड़ा से पहुंची झाकियों में शिव तांडव, सबरी के बेर,चुड़ैल, गोरिल्ला, रामदरबार,राधा-कृष्ण, शिव पार्वती, हनुमान की झांकी शामिल रही. इन झाकियों को देखने के लिये नगर के चौक चौराहे में लोगों की खासी भीड़ रही.

विधायक विवेक विक्की पटेल ने कहा की हनुमान जी बल और बुद्धि को देने वाले भगवान माने जाते है उनको याद करने से ही कष्ट दूर भाग जाते है. जीवन से भय चला जाता है. हनुमान जी की स्तुति करने से मनोबल बढ़ जाता है. इस दौरान विधायक विवेक विक्की पटेल, संदीप मिश्रा,मनोज दांद्रे, मोनू लिमजे, विवेक जुझार, अनिल पिपरेवार, चंद्रकुमार बसंतवानी, महेश गजभिये, संदीप ताम्रकार, बब्बी तहेडवार, महेश नेवारे,अमन बसंतवानी, अमन चौरसिया,कैलाश कसार, गौरव चौधरी, बाबा चौरासिया, शाहिल बसंतवानी सहित अनेक लोग मौजूद थे.


Web Title : LORD HANUMAN BIRTH ANNIVERSARY WAS CELEBRATED WITH GREAT POMP IN VARASIVANI, THE TABLEAU OF RAJASTHAN SHIVA TANDAV WAS THE CENTER OF ATTRACTION.