मां नर्मदा के जल से शिवभक्त कांवड़ियों ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक

लामता. 19 अगस्त को सावन मास के आखरी सावन सोमवार को शिव भक्तों ने मां नर्मदा के पावन जल से लामता ग्राम के समस्त मंदिर एवं शिवालयों में नर्मदा के जल से अभिषेक किया.  शिव भक्तों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन मास में कावड़ यात्रा विगत 10 वर्षो से निकाली जा रही है. जिसमें सावन मास के प्रथम सोमवार से लेकर सावन के अंतिम सोमवार तक मां नर्मदे के जल लेकर समस्त मंदिरों में जल अभिषेक किया जाता था. इस वर्ष भी सावन मास के प्रथम सोमवार से आखरी सावन सोमवार को जलाभिषेक के लिए नर्मदा के जल लाने शनिवार को सभी शिव भक्त कावड़ यात्रा कर मां नर्मदा के पावन धाम (मंडला) पहुंचे थे. जहां से मां नर्मदा का जल लेकर सभी कावड़िया पद यात्रा कर आज (सोमवार) सुबह लामता पहुंचकर खेरमाई, शारदा मंदिर, राम मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर में नर्मदा जल से अभिषेक किया. जिसके बाद  कांवड़ियो ने चौक में कावड़ नृत्य भी किया.  

Web Title : LORD SHIVA DEVOTEES PERFORM JALABHISHEK OF LORD SHIVA WITH WATER OF NARMADA