आंवलाझरी के भगवान विश्वकर्मा मंदिर में मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस, भगवान विश्वकर्मा का किया गया अभिषेक, धार्मिक कार्यक्रम में जुटे स्वजातीय

बालाघाट. शिल्पकला में सर्वोच्च माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस 17 सितंबर मंगलवार को मनाया गया. इस अवसर पर आंवलाझरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विशेष पूजा के साथ हवन, पूजन और महाप्रसादी का वितरण किया गया.  विश्वकर्मा समाज सेवा समिति अध्यक्ष रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस मनाया गया. जिसमें सुबह भगवान विश्वकर्मा का दूध, दही से अभिषेक कर पूजा की गई. जिसके बाद हवन पूजन किया गया. पूजन होने के बाद मंदिर में सभी को महाप्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक वक्ताओं ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जैसा विश्व में उनके समान दूसरा शिल्पकार नहीं हुआ है. जिला मुख्यालय से लगभग 4 किमी दूर ग्राम आंवलाझरी स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में प्रतिवर्षानुसार किए गए भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.  


Web Title : LORD VISHWAKARMA PUJAN DAY CELEBRATED AT LORD VISHWAKARMA TEMPLE IN AONLAJHARI, LORD VISHWAKARMA WAS ANOINTED