कोसमी पंचायत के डायरिया बीमारी से प्रभावित मरीजों को अस्पताल में देखने पहुंची विधायक अनुभा, कहा दूषित पानी से फैली बीमारी, पीएचई की रिपोर्ट का इंतजार

बालाघाट. जिला मुख्यालय से लगे कोसमी पंचायत में बीते 11 जुलाई को सामने आए डायरिया मामले में अब भी पीड़ित मरीजों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है, हालांकि स्वास्थ्य कैंप और अस्पताल में उपचार मिलने से मरीजो की हालत में सुधार भी हो रहा है, लेकिन अब तक डायरिया फैलने के कारणों की वास्तविक जानकारी सामने नहीं आ सकी है. पंचायत के जिम्मेदार, इसे बाहर से दूषित सामग्री के सेवन को वजह बता रहे है तो रविवार की देरशाम जिला अस्पताल में डायरिया प्रभावित मरीजों से मिलने पहुंची विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि नालियों से होकर गुजरने वाली पाईप लाईन के कहीं से लिकेज होने से दूषित पानी का सेवन, बीमारी की वजह बना है. हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य उपचार मिलने पर मरीजों की कम होती संख्या पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि शुरूआत में जिस तरह से डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा मरीज, सामने आए थे, वह चिंतनीय और घबरा देने वाला था. जिसकी जानकारी के बाद स्वयं, पंचायत क्षेत्र पहुंची और लोगों से चर्चा की. इसके अलावा भर्ती मरीजों से भी अस्पताल मंे आकर मुलाकात की.  विधायक अनुभा मुंजारे के अस्पताल निरीक्षण के दौरान देखने मंे आया कि भर्ती मरीज के परिजन, परिवारजनों की तबियत को लेकर घबराए और चितिंत दिखाई दिए. जिसके कारण उनकी आंखो से आंसु भी निकल आए. जिन्हें विधायक अनुभा मुंजारे ने ढांढस बंधाया.  


Web Title : MLA ANUBHA VISITED THE PATIENTS AFFECTED BY DIARRHOEA DISEASE IN KOSMI PANCHAYAT IN THE HOSPITAL, SAID THE DISEASE SPREAD DUE TO CONTAMINATED WATER