दिव्यांगो के साथ खड़े नजर आए विधायक और पूर्व विधायक, दिव्यांगो को किया साम्रगी का वितरण

वारासिवनी. 06 अगस्त मंगलवार को वारासिवनी जनपद पंचायत परिसर में विधायक विवेक विक्की पटेल और पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल के हस्ते करीब 64 दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल, हैरिंग मशीन, सीपी चेयर, रोल रेटर, विल चेयर सहित विभिन्न प्रकार की उपकरणों का वितरण किया गया.  विधायक विवेक विक्की पटेल ने कहा कि शासन की योजनानुसार दिव्यांगजनो को साम्रगी का वितरण किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रो से बहुत दूर-दूर लोग अपने काम के लिए जनपद आते है. मगर कुछ अधिकारियो द्वारा उनसे भेदभावपूर्वक व्यवहार किया जाता है. जिसकी शिकायत मुझे मिल रही है. अगर अब मुझे ऐसी कभी शिकायत मिली तो अधिकारी मेरा क्षेत्र खुद ही छोड़ दे.  

विधायक पटेल ने कहा की दिव्यांग होने का मतलब यह नही है बच्चे जो चाहते है वो नही कर सकते. अब दिव्यांग बच्चे भी सहायक उपकरणो के माध्यम से आम लोगो की तरह जीवन यापन कर सकते है. अगर पढ़ाई में अच्छे है तो दिव्यांग बच्चे भी बड़े होकर कलेक्टर, एसपी बन सकते है. ऐसे कई दिव्यांगजन है जो देश में बड़े से बड़े अधिकारी बनकर काम कर रहें है. सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए बहुत सी योजनाएं प्रारंभ की है जो उन्हें पता नही चलती. अधिकारियों द्वारा ऐसा प्रयास किया जाये की हर दिव्यांगजन और उनके परिजनों को योजना का लाभ मिल सके. इसके लिए मेरी जब भी आवश्कता पड़ेगी, तो मैं हमेशा आप लोगो के साथ खड़ा रहूंगा.  पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा की प्रदेश सरकार समय-समय पर सर्वे कराकर और विशेष कैंप लगाकर दिव्यांगजनो का चिहांकन करती है. जो बच्चे या अन्य लोग पैरो की कमजोरी की वजह से चल नही पा रहे थे, उन्हें आज बडी ट्राइसिकल या बडी व्हीलचेयर मिलने से अब वे भी तेज गति से जीवन मे आगे बढ़ पाएंगे.


Web Title : MLA AND FORMER MLA STANDING WITH THE DISABLED, DISTRIBUTING MATERIALS TO THE DISABLED