जंगल से सागौन वन में आए नर चीतल पर कुत्तो ने किया हमला, चीतल की मौत

बालाघाट. बालाघाट वन परिक्षेत्र के बालाघाट भाग एक, कक्ष क्रमांक 818 में आज शाम 4 से 5 बजे के बीच जंगल से रहवासी क्षेत्र सागौन वन की ओर आए एक चार वर्षीय नर चीतल पर कुत्तो ने हमला कर दिया. जिसकी जानकारी के बाद सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अजय चौरे और स्टॉप, घटनास्थल पहुंचा. जहां चीतल अधमरे हालत में पड़ा था. जिसकी सांस चल रही थी. जिसके वाहन से उपचार के लिए लाया जा रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई.  सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अजय चौरे ने बताया कि वन्यप्राणी नर चीतल 04 वर्ष का था. शाम को वह जंगल से भटककर रहवासी क्षेत्र आ गया था. जहां उस पर कुत्तो ने हमला कर दिया. जिसे घायल हालत में उपचार के लिए लाया जा रहा था. इस दौरान ही उसकी मौत हो गई. नियमानुसार चीतल का पीएम कराया गया और उसका चांदमारी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.  


Web Title : MALE CHITAL ATTACKED BY DOG FROM FOREST IN TEAK FOREST, CHITAL DIES