मंत्री कावरे ने चरेगांव में आंधी तूफान से हुए नुकसान का सर्वे कराने दिये निर्देश

बालाघाट. राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चरेगांव में 6 मई को शाम 4बजे तेज गति के आंधी तूफान से हुए नुकसान का सर्वे कर प्रभावितों का मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश बालाघाट एसडीएम एवं तहसीलदार को दिए हैं. मंत्री कावरे ने यह भी निर्देश दिए हैं कि मुआवजा सर्वे करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि एक भी व्यक्ति सर्वे से वंचित ना रहे. सर्वे रिपोर्ट पंचायत के पटल पर चस्पा की जाए ताकि संबंधित व्यक्ति नुकसान के सर्वे की तसल्ली कर ले और किसी प्रकार की कोई कमी होने पर संबंधित व्यक्ति को उससे अवगत करा सके. उल्लेखनीय है कि 06 मई को आंधी तुफान एवं ओला वृष्टि होने से चरेगांव के लगभग 40 से 50 मकानों को अत्यधिक नुकसान हुआ है और बिजली के खंभे टूट जाने से विद्युत प्रवाह बाधित हुआ है.


Web Title : MINISTER KAVRE DIRECTS SURVEY OF DAMAGE CAUSED BY TYPHOON IN CHAREGAON