लांजी के उमरी पंचायत के चिखलामाली में फंसे एक सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीण, 63 लोगों का एसडीईआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यु, आधा दर्जन मार्ग बंद

बालाघाट. जिले में बारिश और बाढ़ से लोग परेशान है, जहां जिले के दर्जनो रास्ते बंद है, वहीं जिले के लांजी अनुविभाग अंतर्गत उमरी पंचायत के चिखलामाली में बाढ़ में एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के फंसे होने की जानकारी मिली है, हालांकि एसडीएम प्रदीप कौरव ने बताया कि 63 लोग फंसे थे. जिन्हें एसडीईआरएफ टीम की मदद से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान लाया गया है. फिलहाल जिले में भले ही बुधवार को बारिश बंद हो गई हो लेकिन बांधो से पानी छोड़े जाने और पहाड़ी से नदियो में आ रहे पानी के चलते वैनगंगा और इसकी सहायक नदियो के तटवर्ती क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालत है, जिसमें लोग फंसे है तो जिले से जिले के भीतर और पड़ोसी महाराष्ट्र राज्य संे संपर्क कट गया है. चिखलामाली से रेस्क्यु किए गए लोगों को सुरक्षित स्थान में रखा गया है.

लांजी में इन ग्रामों में आवागमन रहा बंद

लांजी क्षेत्र के भानेगांव से उमरी रोड़, लड़सा से उमरी पहुंच रोड, बोरी से उमरी पहुंच रोड़, आवा से कबीरधाम- सावरी-उमरी मार्ग बंद रहा.


Web Title : MORE THAN A HUNDRED VILLAGERS TRAPPED IN CHIKHLAMALI OF UMRI PANCHAYAT OF LANJI, 63 PEOPLE WERE RESCUED BY THE SDERF TEAM, HALF A DOZEN ROADS CLOSED