अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का बुलडोजर, बस स्टैंड से काली पुतली चौक तक हटाए गए अतिक्रमण, दुकानदारों ने कहा नगरपालिका दे स्थायी जगह

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र में बस स्टैंड से काली पुतली चौक तक फैले अतिक्रमण के कारण बसों और अन्य वाहनों के आवागमन में दिक्कतें आ रही थी. जिसको लेकर विगत दिनों प्रशासनिक टीम ने बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के लिए यहां का निरीक्षण किया था. जिसमें अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे. जिसके परिपालन में नगरपालिका का अतिक्रमण दस्ता, मंगलवार को दोपहर 12 बजे, बुलडोजर लेकर कार्यवाही करने पहुंचा. जहां से अतिक्रमण को सख्ती से हटाने की कार्यवाही की गई. जिसको लेकर दुकानदारों ने नाराजगी भी जाहिर की है.  पानठेला चलाने वाले हेमेन्द्र बोरीकर और भोजनालय चला रहे इब्राहिम शेख ने बताया कि 20 से 25 वर्षो से वहां यहां दुकान चला रहे है, हर बार अतिक्रमण के नाम पर हमें हटा दिया जाता है और बार में स्थिति जस की तस हो जाती है. नगरपालिका अतिक्रमण के नाम से हम जैसे छोटे लोगो को ही हटाने की कार्यवाही करती है, हमारी मांग है कि नगरपालिका हमें चौपाटी में दुकानदारों को दी गई व्यवस्था के अनुसार जगह उपलब्ध कराए. जिससे बिना अवरोध वह अपनी दुकानों को चला सके.


Web Title : MUNICIPAL BULLDOZER ON ENCROACHMENT, ENCROACHMENTS REMOVED FROM BUS STAND TO KALI PUTLI CHOWK, SHOPKEEPERS SAY MUNICIPALITY SHOULD GIVE PERMANENT PLACE