नगरपालिका ने किया कोचिंग संस्थान को सील, एसडीएम के आदेश पर की कार्यवाही, सील करने नपा को लग गया पखवाड़ा

बालाघाट. दिल्ली में बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थान में पानी भरने के कारण 3 युवको की मौत के बाद पूरे देश में बेसमेंट में संचालित कोचिंग और व्यवसायिक प्रतिष्ठान की जांच, सरकार के आदेश के बाद शुरू हो गई थी. जिसमें कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस टीम ने नगर के संचालित कोचिंग संस्थाओं का निरीक्षण किया था. जिसमें लगभग एक महिने पहले निरीक्षण में प्रशासनिक और पुलिस टीम नेे शहर में संचालित भोपाल एकेडमी और लक्ष्य कोचिंग संस्थान में आने वाले अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा और कोचिंग संचालन के नियमों में खामी पाए जाने पर कोचिंग संस्थान को सीलबंद करने के आदेश नपा को दिए थे. जिसमें लगभग एक पखवाड़े बाद नगरपालिका, नींद से जागी और बुधवार की शाम दो कोचिंग संस्थान को, एसडीएम के आदेश पर बंद करने के निर्देश पर केवल एक ही कोचिंग संस्थान, भोपाल एकेडमी को बंद करने की कार्यवाही की गई. बुधवार को नगरपालिका के अमले ने कोचिंग संस्थान को सीलबंद कर दिया. जिस तरीके से नगरपालिका एसडीएम के आदेश पर कार्यवाही कर रही है, उससे अन्य कोचिंग संस्थानो को सीलबंद कार्यवाही करने के एसडीएम के आदेश का पालन होने में कहीं साल ना गुजर जाए. चूंकि अब तक एसडीएम ने पांच कोचिंग संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए है, जिसमें अब तक केवल एक ही कोचिंग संस्थान को सीलबंद करने की कार्यवाही की गई है. जिससे अन्य चार कोचिंग संस्थानों पर कब कार्यवाही होगी, इसका इंतजार है. फिलहाल कोचिंग संस्थान को सीलबंद करने की कार्यवाही से कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा और संसाधन पर कोचिंग संस्थान संचालकों का ध्यान जाएगा और एक अच्छे माहौल में विद्यार्थी कोचिंग हासिल कर पाएंगे.


Web Title : MUNICIPALITY SEALS COACHING INSTITUTE, ACTION TAKEN ON SDMS ORDER, SEALING TOOK NAPA FORTNIGHT