मुस्लिम समाज के प्रतिभावान विघार्थीयो का सम्मान समारोह 18 को, मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी करेगा कार्यक्रम

बालाघाट. मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुस्लिम समाज के प्रतिभावान विघार्थियों का सम्मान करेगी. जिसमें कक्षा 10 वीं, कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुष्प गुच्छ, नगद राशि, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र सहित विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. जिसकी रूपरेखा मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी की बैठक में बनाई गई. जिसमें बताया गया कि मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन 18 अगस्त रविवार को बैहर रोड स्थित अंजुमन शादी हाल में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा. वहीं इसी आयोजन में समाज के बुजुर्गों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर होने वाली इज्तेमाई शादी के आयोजन पर भी चर्चा की गई. जिसमें तय किया गया कि यह आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा. बैठक को लेकर की गई चर्चा के दौरान मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी अध्यक्ष सोहेल एजाज ने बताया कि इन दोनों ही आयोजनों के लिए जिले की तमाम मस्जिदों, मदरसों में सूचना देकर फार्म वितरित कर दिए गए है. जिसमें हमारे पास 52 से 53 फार्म मिले है. जिनका परीक्षण कर प्राप्तांक के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विघार्थियो और 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विघार्थियो कि लिस्ट बना ली गई है. जिन्हें सम्मानित किया जाएगा. वहीं इस सम्मान समारोह में समाज के उलमाओं, पेश ईमाम और अतिथियों को बुलाकर बच्चों का मार्गदर्शन कराया जाएगा. वही इस आयोजन के तुरंत बाद से 17 नवंबर को आयोजित इज्तेमाई शादी के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी.  आयोजित बैठक में सोसायटी उपाध्यक्ष मो. रियाज गनी, सचिव आसिफ शेख, कोषाध्यक्ष आसिफ राईन (पप्पू भाई), जिला प्रवक्ता मो. इमरान कुरैशी, रहीम खान, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शकील खान, सोनु मदार,अमीन शेख, इकबाल कुरैशी, आदिल खान, फिरोज खान सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे.


Web Title : MUSLIM EDUCATIONAL AND CULTURAL SOCIETY WILL ORGANIZE A PROGRAM TO HONOR THE TALENTED STUDENTS OF MUSLIM SOCIETY ON 18