एनसीसी कैडेट्स ने किया ध्यान और योगा, कैंप में सिखाई जा रही विभिन्न गतिविधिया

बालाघाट. एन. सी. सी ग्रुप मुख्यालय जबलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए. जी. बरबरे के मार्गदर्शन एवं 6 मप्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी के आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कमल गुप्ता के तत्वाधान में चल रहे तृतीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन श्रीमती बिसेन द्वारा कैडेट्स को ध्यान और योगा का अभ्यास कराया गया. जिसका कैडेट्स को काफी अच्छा अनुभव रहा. कैंप के छटवे दिन जिला विघिक सेवा प्राधिकारण से मुख्य कानूनी सलाहकार बसंत डहाके और सहायक मुकेश लिल्हारे एवं चंद्रेश नागेश्वर तथा कमर सुल्ताना खान द्वारा एन. सी. सी कैडेट्स को न्यायालय के विभिन्न नियमों एवं कानूनों के बारे में जानकारी दी. जबकि सातवे दिन वालीवाल एवं रस्सा कस्सी का सेमी फायनल चार्ली कंपनी तथा ब्रेवों कंपनी एवं अल्फा तथा डेल्टा कंपनी के बीच खेला गया. कैम्प में यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न नियमों की जानकारी दी गई. उन्होने कैडेट्स को बताया कि गाड़ी चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही गाड़ी चलानी चाहिए. ओवर स्पीड से बचना चाहिए तथा रात में हमेशा लोअर बीम का ही उपयोग करना चाहिए.  


Web Title : NCC CADETS PERFORM MEDITATION AND YOGA, VARIOUS ACTIVITIES BEING TAUGHT AT THE CAMP