नीट परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ एनएसयूआई ने किया पुतला दहन

बालाघाट. मेडिकल इंट्रेस एग्जाम नीट में हुई गड़बड़ी को लेकर मुख्यालय में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पहले हाथो में पर्ची लेकर नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर एनटीए के डायरेक्टर और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और भ्रष्टाचार का पुतला लेकर महाविद्यालय गेट से काली पुतली चौक तक पहुंचे. यहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को भ्रष्टाचार बताते हुए पुतला दहन किया. एनएसयूई कार्यकर्ताओं का कहना था कि नीट परीक्षा का जिस तरह का मामला है, उसकी पूरी प्रक्रिया ही दूषित हो गई है. ऐसे में केवल ग्रेस मार्क हासिल करने वाले 1536 आवेदकों की ही परीक्षा लिया जाना, उन 24 लाख विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है, जो कोर्ट तक नही जा सके और उनका चयन नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस परीक्षा को रद्ध कर पुनः परीक्षा कराई जाए और मामले में एनटीए डायरेक्टर और शिक्षा मंत्री को तत्काल स्तीफा दे.

गौरतलब हो कि 4 जून को नीट के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से परीक्षा पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे. चूंकि नीट की परीक्षा में एक साथ 67 आवेदकों के 720 नंबर होने और एक ही परीक्षा केन्द्र से 06 आवेदकों के टॉप किए जाने से, शक बढ़ा. जिससे छात्रो में नीट परीक्षा के घोषित परिणाम को लेकर शक होने लगा और अंततः यह मामला कोर्ट में गया.  


Web Title : NSUI BURNS EFFIGY TO PROTEST NEET EXAM MALPRACTICE