नेशनल लोक अदालत: 1589 प्रकरणों का निराकरण, करोड़ो का अवार्ड पारित

बालाघाट. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्रााधिकरण के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष दिनेशचन्द्र थपलियाल के मार्गदर्शन में 14 सितंबर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का  आयोजन किया गया.  नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेशचन्द्र थपलियाल ने किया. इस दौरान विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी एक्ट) कालूसिंह बारिया, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अजय कांत पांडे, जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, कलेक्टर मृणाल मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक विजय डाबर एवं अन्य न्यायाधीश मौजूद थे.

नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेशचन्द्र थपलियाल ने जिला न्यायालय में लोक अदालत के आयोजन के दौरान भ्रमण कर मौके का अवलोकन किया गया. साथ ही जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया है. जिसमें पक्षकारों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईओं का वितरण किया गया है.  नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला न्यायालय बालाघाट में 7 खंडपीठ का गठन किया गया है. जबकि सिविल न्यायालय बैहर में 03, सिविल न्यायालय कंटगी में 02, सिविल न्यायालय लांजी में 1 खंडपीठ तथा सिविल न्यायालय वारासिववनी में 6 खंडपीठों का गठन किया गया है.   इस प्रकार संपूर्ण जिले में 19 न्यायिक खंडपीठों का गठन किया गया था.

जिसमें न्यायालयों में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक/मनी रिकवरी संबंधी मामलें, एम. ए. सी. टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण एवं जल कर, विद्युत चोरी सहित शमनीय प्रकरण और दीवानी इत्यादि के प्रकरण रखे गए थे. इसके अलावा प्री-लिटिगेशन में बैंक रिकवरी संबंधी मामले थे. जिसमें प्री-लिटिगेशन के रखे गए 9262 मामले में 1186 मामले का निराकरण किया गया. जिससें 10 करोड़ 51 लाख 7 हजार 444 रूपए का अवार्ड और न्यायालय में लंबित प्रकरण में 3650 में 403 प्रकरणों का निराकरण किया. जिसमें 27 करोड़ 76 लाख 7 हजार 795 रूपए का अवार्ड पारित किया गया. इस तरह कुल 38 करोड़ 28 लाख 5 हजार 239 रूपए का अवार्ड पारित किया गया.  नेशनल लोक अदालत में प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीष उत्तम कुमार डार्वी, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) श्रीमती नौशीन खान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट, विकास विश्वकर्मा, भूपेन्द्र सिंह, अविनाश छारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे सहित अन्य मौजूद थे.  


Web Title : NATIONAL LOK ADALAT: 1589 CASES RESOLVED, AWARDS WORTH CRORES PASSED