रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नये बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ली शपथ, इंस्टालेशन सेरेमनी पर समाजसेवियो, पूर्व अध्यक्षों और प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

बालाघाट. एक वर्षीय कार्यकाल के नवगठित रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इंस्टालेशन सेरेमनी के दौरान शपथ ग्रहण की. गौरतलब हो कि इस वर्ष रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नवगठित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मंे प्रेसिडेंट रोटेरियन सीए बलजीतसिंघ, सचिव रोटे. नितिन चोपड़ा, प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटे. सुनील चौरसिया, वाईस प्रेसिडेंट रोटे. रवि सचदेव, रोटे. निरंजन दीक्षित, ट्रेजर रोटे. संदीप असाटी, ज्वाईंट सेक्रेटरी रोटे. राकेश चिले, ज्वाईंट सेक्रेटरी रोटे. रवि वैद्य, आईपीपी रोटे. विरेन्द्र रॉय और सर्जेंट एट आर्मेस रोटे. योगेन्द्र मेश्राम बनाये गये है. जिन्होंने इंस्टालेशन सेरेमनी में अतिथियों की मौजूदगी में शपथ ली.

गत 9 जून को रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नवगठित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन नगर के शीतल पैलेस हॉटल में किया गया था. जहां इंस्टालेशन सेरेमनी में प्रातः पीड़ित मानवता के सेवार्थ रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के रोटेरियन साथियों और रक्तदाताओं ने 50 यूनिट रक्त, जिला चिकित्सालय को दान किया. सायंकाल इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन अतिथि 3261 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रणजीतसिंह सैनी, रोटरी क्लब जबलपुर साउथ अध्यक्ष रोटेरियन अखिल मिश्रा, कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के आतिथ्य मंे किया गया.

इंस्टालेशन सेरेमनी के अतिथियों ने रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा जिस तरह से कार्य कर रही है, उससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है. अतिथियों ने रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नवगठित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भरोसा दिलाया कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के सामाजिक सेवा के कार्याे में हरसंभव सहयोग दिया जायेगा. कार्यक्रम का सफल मंच संचालन रोटेरियन कमलजीतसिंघ छाबड़ा द्वारा किया गया.

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नवगठित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के इंस्टालेशन सेरेमनी के अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रमुखों के अलावा, अतिथियों, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के पूर्व अध्यक्षो और रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के परिवार के बच्चों का एकेडेमिक परफारमेंस पर मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नवगठित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और सदस्यों द्वारा अतिथियों, समाजसेवियों का गमला सहित एक पौधा और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें समाजसेवी कार्यो के लिए समाजसेवी ज्ञानचंद चोपड़ा, पौधारोपण मंे अग्रणी कदम संस्था अध्यक्ष डॉ. अर्चना लोकरे, वॉटर हार्वेस्टिंग के क्षेत्र में डॉ. एस. के. सक्सेना, कला को बढ़ावा देने के लिए नूतन कला निकेतन के अध्यक्ष रूप कुमार बनवाले, मानवता संस्था से विशाल कुमार संचेती एवं अभय गोलछा, सिक्ख समाज से कुलविंदरसिंघ सौंधी, सिंधु सेना जिलाध्यक्ष संजय लालवानी, समाजसेवी श्रीमती कृष्णा मिश्रा और प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की मुख्य प्रचारिका कुमारी माधुरी बहनजी का सम्मान किया गया. इसके साथ ही रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के 2005 से 2018 तक अध्यक्ष रहे जितेन्द्र अग्रवाल, कमलजीतसिंघ छाबड़ा, रविन्द्र वैद्य, रवि वाधवानी, संतोष सचदेव, अनूप वेगड़, अमित रंगलानी, जतिन अग्रवाल, अखिलेश तिवारी, विरेन्द्र रॉय का भी सम्मान किया गया.

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नवगठित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष रोटेरियन बलजीतसिंघ छाबड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा, सामाजिक क्षेत्र में अनवरत रूप से सेवा का कार्य कर रही है और इस सेवा के कार्यो को नये बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं रोटेरियन साथियों के साथ मिलकर और आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा.  


Web Title : NEW BOARD OF DIRECTORS OF ROTARY CLUB OF VANGANGA HONOURED WITH LI OATH, INSTALLATION CEREMONY TO SOCIAL WORKERS, FORMER PRESIDENTS AND TALENTED CHILDREN