नवागत कलेक्टर मृणाल मीणा ने संभाला बालाघाट कलेक्टर का पदभार, कर्मचारियों ने किया स्वागत, कलेक्टर ने अधिकारियों से ली जिले की जानकारी

बालाघाट. 13 अगस्त को नवागत कलेक्टर मृणाल मीणा ने बालाघाट जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद ही कलेक्टर मृणाल मीणा ने अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, जिपं सीईओ से जिले की प्राथमिक जानकारियां ली. जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया. कलेक्टर का पदभार लेते ही उन्होंने जिला अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक भी की. नवागत कलेक्टर मृणाल मीणा ने बालाघाट जिले के 146 वे जिलाधीश का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने जनसुनवाई के प्रकरणों की जानकारी ली. पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों से भी भेंट कर शाखाओं के बारे में जाना. गौरतलब हो कि राज्य शासन ने विगत दिनों प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी. नसुनवाई के प्रकरणों की जानकारी ली.  जिसमंे जिले के कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा का स्थानांतरण राजगढ़ किया था. जबकि बालाघाट कलेक्टर के पद पर 2015 बैच के, उज्जैन के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मृणाल मीना का बालाघाट कलेक्टर के पद पर स्थानांतरण किया था. गत 12 अगस्त को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, बालाघाट कलेक्टर पद से रिलिव हो गए थे. जिनके स्थान पर 13 अगस्त को मृणाल मीणा ने बालाघाट के नए कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया.

2015 बैच के अधिकारी मृणाल मीणा का प्रशासनिक सफर

मूलतः राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले कलेक्टर मृणाल मीणा ने हैदराबाद से बीए, एलएलबी ऑनर्स किया. जिसके बाद उन्होंने इंर्टनशिप की और लिटिगेशन एवं कॉर्पोरेट के मामले को देखा. यूपीएससी के प्रथम प्रयास मंे वह चयनित हो गए. जिनकी पहली पदस्थापना बतौर सहायक कलेक्टर रीवा में हुई. जिसके बाद वह जिला पंचायत सीईओ राजगढ़, सबलगढ़ में एसडीएम, रीवा में नगर निगम आयुक्त, उज्जैन में एसडीशनल कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक रहे. जिसके बाद बतौर कलेक्टर यह उनकी पहली पोस्टिंग है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के साथ ही जिले की स्थिति को समझकर वह कार्य करेंगे. नवागत कलेक्टर मीणा को डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए वर्ष 2023 में राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री भूमि सम्मान भी पाया है.  


Web Title : NEW COLLECTOR MRINAL MEENA TAKES CHARGE AS BALAGHAT COLLECTOR, WELCOMED BY STAFF, COLLECTOR TAKES INFORMATION FROM OFFICIALS