मनुष्य के जीवन में गुरु से कोई बड़ा नही-विवेक पटेल, शिक्षक दिवस पर विधायक ने किया शिक्षकों का सम्मान

बालाघाट. जिले के वारासिवनी में 5 सितंबर गुरूवार को दोपहर 02 बजे से नगर के गुरुनानक धर्मशाला में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां विधायक विवेक पटेल ने 110 सेवानिवृत शिक्षक, शिक्षिकाओं का शॉल-श्रीफल से सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया.   इस दौरान विधायक विवेक पटेल ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है, जो हमें मार्गदर्शित करता है. शिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है. गुरु से हमें माता-पिता के बाद शिक्षा प्राप्त होती है. कार्यक्रम शुभारंभ विधायक विवेक पटेल और सभी शिक्षको द्वारा मां सरस्वती और सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.  

विधायक पटेल ने कहा कि शिक्षक ही हमारे गुरु है. जो हमारा मार्गदर्शन करते है. बिना गुरु के शिक्षा ग्रहण नहीं होती है. गुरूओं के आशीर्वाद से ही मैं इस मुकाम तक पहुचे सका हुॅं.  विधायक पटेल ने कहा कि शिक्षकों का सबसे बड़ा सम्मान वही है जब उनके पढ़ाए हुए विद्यार्थी जिंदगी की दौड़ में सफल होते है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओ को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार, प्रदेश के हर स्कूल में शिक्षा की पर्याप्त व्यवस्था कर रही है.

इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक वाय. एस. पवार ने कहा की जैसे आप बोएंगे वैसा ही फल पाएंगे. हमारे देश को अच्छे नागरिकों की जरूरत है. शिक्षक ही ऐसा एक ऐसा गुरु है. जो बच्चों को शिक्षा देने में कभी कमी नही करता है. वो सेवा के समय भी शिक्षा देता है. और सेवा समाप्ति के बाद भी शिक्षा देता है. जब भी मेरी जरूरत पड़े मैं हमेशा शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी सहयोग करता हूँ और हमेशा करता रहूंगा.  इस दौरान धवल मॉडल, रामकिशोर बिसेन, जीतू राजपूत, अनिल पिपरेवार,विवेक जुझार, गुड्डू सोनी, शैलेन्द्र पटेल, राजा अली, जावेद अली, हरि क्षीरसागर, अनीश बेग, चिंटू जैन, प्रमेन्द्र हेड़ाऊ, जग्गी सरदार, सुशील शर्मा, गौरव चापूकर, सोनू पटले, रितिक गौतम, सरोज गौतम, गुरु भुंजाड़े, दमन राहंगडाले, उज्जवल गौतम, अतुल पटले, अरविंद राहंगडाले, लालू पटले, कुलदीप गौतम, रॉकी जैन सहित अन्य उपस्थित थे.


Web Title : NO ONE IS BIGGER THAN A GURU IN HUMAN LIFE: VIVEK PATEL