रेट लिस्ट एवं स्टॉक बुक में कमी होने पर किसान कृषि केंद्र के संचालक को नोटिस जारी

लांजी. आगामी खरीफ फसलों के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम एवं कृषि विभाग के अधिकारी कमर्चारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में समस्त कृषि केंद्रो का निरीक्षण करने, मिट्टी परीक्षण कर उनके मौजूद तत्वो के संबध में जानकारी लेने में जुट गए है. इसी परिप्रेक्ष्य में लांजी में 25 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप कौरव, उर्वरक बीज एवं कीटनाशक निरीक्षक कुलदीप गणवीर, अमित नारनौरे द्वारा किसान कृषि केन्द्र लांजी का निरीक्षण किया गया. इस दौरान किसान कृषि केन्द्र के गोदामो का भी निरीक्षण किया गया. रेट लिस्ट एवं स्टॉक बुक में कमी पाए जाने के कारण कृषि केन्द्र के संचालक को नोटिस जारी किया गया एवं सोमवार को जवाब प्रस्तुत करने के लिये कहा गया. इसके पूर्व यूनिवर्सल कृषि केंद्र लांजी में उर्वरक बीज एवं कीटनाशक का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान युनिवर्सल कृषि केन्द्र के गोदाम और मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं सहा. मर्यादित लांजी के गोदाम का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में सभी जानकारी सही पाई गई.

इनका कहना है 

कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए  निर्देश के परिपालन में समस्त उर्वरक विक्रेताओं की दुकानो के निरीक्षण में स्टॉक की जांच की जा रही है. जांच के दौरान यूरिया, डीएपी, सुपर फास्फेट सहित अन्य के स्टॉक का रजिस्टर एवं दुकान में रखे स्टॉक को देखा जा रहा है. यदि दोनो एक जैसे और सही स्थिति में पाए जाते है तो ठीक है और यदि अलग-अलग होते है, कोई विसंगतियां निकलकर आती है तो उर्वरक विक्रेताओं पर पृथक से कार्यवाही की जाएगी.

प्रदीप कौरव, एसडीएम लांजी


Web Title : NOTICE ISSUED TO KISAN KRISHI KENDRA OPERATOR FOR DEFICIENCY IN RATE LIST AND STOCK BOOK