शासकीय धान पर जुर्माना लगाने वाले मंडी अधिकारी को नोटिस जारी, जिले की सीमाओं तक धान परिवहन की पूरी निगरानी करेगा विपणन विभाग, मिलर्स से होगा जवाब तलब

बालाघाट.   22 अगस्त को

कलेक्टर मृणाल मीणा ने गुरुवार को जिला उपार्जन समिति की बैठक की. बैठक में कलेक्टर मीणा ने जिले में उपार्जन की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अनुबंध के आधार पर जो मॉनिटरिंग का मैकेनिज्म बना है. उसके अलावा किस तरह से जिले में उपार्जन, परिवहन और मिलिंग के कार्यो की निगरानी की जाती है. उस पर कार्य करने की जरूरत है. कलेक्टर ने कहा कि जिले की सीमा के बाहर जाने तक विपणन विभाग निगरानी करेगा. और प्रतिदिन की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगा. साथ ही जिलें में भंडारण क्षमता 6 लाख है जिसमें 3. 45 लाख एमटी ओपन कैप में तथा शेष कवर्ड वेयर हाउस में रखने की व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए है. कलेक्टर मीणा ने 17 अगस्त को मेहदीवाड़ा में पकड़े गए धान के ट्रक के मामले में पूरी जानकारी लेकर कहा कि शासकीय धान पर किस तरह जुर्माना लगाया है. फिर इसी के आधार पर पुलिस द्वारा ट्रक छोड़ा गया. बालाघाट मंडी सचिव मनीष मंडावी को निर्देश दिए है कि जिस भी मंडी अधिकारी द्वारा जुर्माना लगाया गया है, उसे शोकॉज जारी कर एक ही दिन में जवाब ले. इसके पश्चात आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही छिंदवाड़ा के मिलर्स राधे एग्रो को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है.

Web Title : NOTICE ISSUED TO MANDI OFFICER WHO IMPOSED FINE ON GOVERNMENT PADDY, MARKETING DEPARTMENT WILL FULLY MONITOR PADDY TRANSPORTATION TILL DISTRICT BORDERS, MILLERS WILL BE ASKED TO REPLY