शासकीय धान पर जुर्माना लगाने के मामलें में मंडी सचिव और निरीक्षक को नोटिस जारी, पहले मंडी सचिव को नोटिस जारी करने के दिए थे निर्देश

बालाघाट. कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देशानुसार एसडीएम वारासिवनी आर. आर. पांडे ने वारासिवनी मंडी सचिव धुरनलाल पंचेश्वर और निरीक्षक नगेन्द्र रंगारे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है. नोटिस जवाब का भी प्रशासन को प्रस्तुत किया गया है. अब कलेक्टर  मीना द्वारा इस मामले में प्रबंध संचालक की ओर कार्यवाही प्रस्तावित की है. ज्ञात हो कि 17 अगस्त को मेहँदीवाड़ा में पुलिस ने राधे एग्रो छिंदवाड़ा के धान से भरे दो ट्रक पकड़े थे. एसडीएम पांडे ने दोनों ट्रकों को थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़े करवाये थे. इसके बाद मंडी सचिव व निरीक्षक ने शासकीय धान के ट्रक पर नियमानुसार जुर्माना लगाया था. इस जुर्माने के आधार पर पुलिस ने ट्रक को छोड़ दिया. इसके बाद कलेक्टर श्री मीना ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही प्रारंभ की.

 वेयरहाउसिंग कारपोरेशन से अनुबंधित गोदाम धार्मिक तुमाड़ी से धान उठाई गई थी. धान का उठाव श्री राधे एग्रो इंदुस्ट्रीज छिंदवाड़ा द्वारा मिलिंग के लिए किया गया था. जिस पर मंडी सचिव व निरीक्षक ने 5 गुना मंडी शुल्क लगाया था.

Web Title : NOTICE ISSUED TO MANDI SECRETARY AND INSPECTOR IN CASE OF IMPOSING FINE ON GOVERNMENT PADDY, FIRST INSTRUCTIONS WERE GIVEN TO ISSUE NOTICE TO MANDI SECRETARY