शिक्षक के स्कूल नहीं पहुंचने पर जिम्मेदार जनशिक्षक और शिक्षक को नोटिस जारी,

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने परसवाड़ा जनपद के शेरपार प्राथमिक विद्यालय के संकुल के जनशिक्षक और शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है. ज्ञात हो कि गुरुवार को परसवाड़ा विकासखंड अधिकारी डीडी ठाकुर के स्कूल का औचक्क निरीक्षण के दौरान  शिक्षक भूपेश शरणागत पिछले 17 दिनों से स्कूल नहीं आने और बच्चों के साथ उनके व्यवहार के सम्बंध में भी तथ्य संज्ञान में लाये गए थे. कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने इस मामलें में जनशिक्षक खेमराज ठाकरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा है कि क्यों न निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए 2 वेतन वृद्धि रोकी जाए ? मप्र सिविल सेवा(आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत कदाचरण मानते हुए 3 दिनों का समय जवाब प्रस्तुत करने के लिए दिया है. इसी तरह प्राथमिक शिक्षक भूपेश शरणागत पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 1 वेतन वृद्धि रोकने और अनाधिकृत अनुपस्थिति अवधि का डाइज नान अवकाश स्वीकृत किया गया है. साथ ही 3 दिनों में जवाब भी प्रस्तुत करना होगा.

17 दिनों से नदारद शिक्षक के संज्ञान आने पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समस्त बीईओ और बीआरसी को सतत निरीक्षण के निर्देश जारी किए है. साथ ही निर्देश दिये है कि यदि शालाओ में कोई समस्या है तो उसका त्वरित निराकरण कर अपने वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में लाएं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि शालाएं नियमित संचालित हो रही है या नही और पदस्थ शैक्षणिक अमला नियमित रूप से उपस्थित है या नही. ऐसा न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए है.


Web Title : NOTICE ISSUED TO RESPONSIBLE PUBLIC TEACHER AND TEACHER IF TEACHER DOES NOT REACH SCHOOL,