सीएमओ से अभद्रता मामले में तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी

बालाघाट. नररपालिका परिषद सीएमओ ने सफाई कामगार स्थाई कर्मी श्रीमती रेखा पति राजकुमार भारद्वाज, सफाई कामगार मस्टररोल श्रमिक श्रीमती कविता रवि मलिक और सफाई कामगार मस्टररोल श्रमिक रामदास पिता राजकुमार भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों ना उनकी सेवा समाप्त की जाये. जिसमें कर्मियों से 24 घंटे के भीतर जवाब पेश करन कहा गया है. निर्धारित समयावधि में संतोषप्रद स्पष्टीकरण ना होने की दशा में मध्यप्रदेश आचरण नियम-1965, मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम-1966, मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम-1961 के सेवा भर्ती शर्ते नियम-1968 में विहित नियमों एवं श्रम न्यायालय नियमों के तहत सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी.  

कर्मियो पर आरोप है कि विगत 25 अगस्त को हड़ताल के दौरान बस स्टैंड परिसर में नगरपालिका पार्षदो के साथ सीएमओ, नियमित कर्मचारियों के साथ सफाई कार्य करवा रहे थे, इस दौरान, सफाई कर्मियों को रोकने का प्रयास कर पार्षद और सीएमओ से अभद्रता की गई. जो मध्यप्रदेश आचरण नियम, मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम-1961 के सेवा भर्ती शर्ते नियम-1966 में विहित नियमों एवं श्रम न्यायालय के नियमों के विपरित है.  


Web Title : NOTICES ISSUED TO THREE SANITATION WORKERS FOR MISBEHAVING WITH CMO