अब कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भोज ने दी भाऊ को पार्षद चुनाव लड़कर जीतने की चुनौती,भाऊ ने साबित कर दिया कि अनपढ़ को भाऊ कहते है, मलाजखंड चुनाव से मिलेगा जवाब

बालाघाट. कुछ दिनों पूर्व घर आमंत्रित कर कमलनाथ को मीठी खीर खिलाने वाले आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, हाल ही में मलाजखंड मोहगांव की चुनावी सभा में कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर दिये गये बयान से कांग्रेस के निशाने पर आ गये है. कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष नितिन भोज ने उनके खिलाफ तीखे प्रहार कर उन्हें खुली चुनौती दी है कि उन्हें अपनी राजनीति में इतना ही घमंड है तो पार्षद चुनाव लड़े और जीतकर बताये. उन्होंने कहा कि साहब जी को लेकर जिस असभ्य शैली में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बयान नहीं दिया है बल्कि कमलनाथ और उनके सिपाहियों को चुनौती दी है. जिस चुनौती को स्वीकार कर कमलनाथ के मेरे जैसे सच्चे सिपाही, यह बता देना चाहते है कि उन्हें जो भाऊ, कहा जाता है, वह वाकई में सही कहा जाता है, क्योंकि अक्सर अनपढ़ लोगो को भाऊ कहते है, जो आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, ने साबित कर दिखाया है, जिनका बयान किसी अनपढ़ नेता द्वारा दिये गये बयान के अनुसार ही नजर आता है.  

कार्यकारी जिलाध्यक्ष नितिन भोज ने ना केवल गौरीशंकर बिसेन बल्कि भाजपा को चुनौती दी है कि वह कांग्रेस का रास्ता रोककर दिखाये. मलाजखंड चुनाव से ही साबित हो जायेगा कि भाजपा किस स्थिति में है.  अध्यक्ष नितिन भोज ने कहा कि आमने-सामने की लड़ाई में अब ध्यान रखे कि नितिन भोज नाम का भुत उनके साथ साये की तरह खड़ा है, जहां-जहां वह जायेंगे, वहां-वहां यह भूत नजर आयेगा.  गौरतलब हो कि विगत दिनों मलाजखंड मोहगांव की एक सभा में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बड़बोलेपन से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पुत्र एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया था. जिसमें उन्होंने खुली चुनौती देते कमलनाथ को मां का दूध पिया है तो बालाघाट विधानसभा क्रमांक 111 से चुनाव लड़ने और पार्टी ने अवसर दिया तो छिंदवाड़ा से लोकसभा में नकुलनाथ और बालाघाट में कमलनाथ को हराने के बाद ही चैन से बैठने की बात कही. जिसके बाद से आयोग अध्यक्ष कांग्रेस के निशाने पर है और अब कांग्रेस भी खुलकर उनके खिलाफ नजर आने लगी है. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष नितिन भोज ने इसे आयोग अध्यक्ष की राजनीतिक समझ पर भी सवाल खड़े किये है.


Web Title : NOW CONGRESS WORKING PRESIDENT NITIN BHOJ CHALLENGED BHAU TO WIN THE COUNCILOR ELECTION, BHAU PROVED THAT ILLITERATE IS CALLED BHAU, MALAJKHAND ELECTION WILL GET ANSWER