शुक्रवार की दोपहर फिर हुई जमकर बारिश, 24 घंटे में सबसे ज्यादा बैहर में 10.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज

बालाघाट. बीते मंगलवार की रात से लगातार बारिश का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन रूक-रूककर बारिश हो रही है, विगत दो दिनों से जिले में बारिश नहीं हुई किंन्तु शुक्रवार को फिर बारिश का दौर देखा गया. दोपहर 01 बजे से तेज बारिश हुई, हालांकि जिले के कुछ ही जगहो पर बारिश का असर रहा, लेकिन एक बार फिर बीते दिनों हुई बारिश से जलभराव और बाढ़ के हालत से लोग, सहमे हुए है. अब भी जिले के लांजी क्षेत्र में नदी-नाले में जलभराव के हालत है, हालांकि बीते दिनों हुई बारिश से तटवर्ती ईलाकों में जो जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति थी, उससे अब पानी छटने लगा है और पानी उतर रहा है.

शुक्रवार को सुबह से मौसम खुला था लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बादल काले हो गए और तेज आकाशीय गर्जना के साथ लगभग दो घंटे तक तेज बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया. बताया जाता है कि मौसम परिवर्तन की यह स्थिति अभी और बन सकती है.  बीते 24 घंटे में बीते दिनों 76 मिलीमीटर के वर्षा रिकॉर्ड से बारिश का आंकड़ा घटकर 1. 6 मिलीमीटर में आ गया है. जिसमें सबसे ज्यादा वर्षा बैहर तहसील में 10. 4 मिलीमीटर दर्ज की गई है. जबकि तहसीलवार आंकड़े में बालाघाट, वारासिवनी, लांजी, कटंगी, किरनापुर, खैरलांजी और तिरोड़ी में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई है. जबकि शेष तहसीलो में शामिल बिरसा में 3. 4 और और परसवाड़ा में 1. 3 मिमी वर्षा हुई है.  भू-अभिलेख अधिकारी स्मिता देशमुख ने बताया कि बीते वर्ष और इस वर्ष की तुलना में 01 जून से 13 सितंबर तक जिले में 250 मिलीमीटर वर्षा ज्यादा हो गई है. बीते वर्ष बारिश का अब तक आंकड़ा 909. 8 मिलीमीटर था तो इस वर्ष यह आंकडा बढ़कर 1159. 01 मिलीमीटर तक पहुंच गया है.  


Web Title : ON FRIDAY AFTERNOON, HEAVY RAIN AGAIN RECORDED 10.4 MM OF RAIN IN BAIHAR, THE HIGHEST IN 24 HOURS