बारात की घोड़ी ने मारी लात, एक की मौत

बालाघाट. विवाह समारोह में अब घोड़ी पर दुल्हे की बारात आम हो गई है. ऐसे ही बारात में गई घोड़ी की लात से गंभीर रूप से घायल एक की मौत हो गईं. जबकि चार अन्य घायल हो गये. जिसमंे तीन महिलायें भी शामिल है.  मिली जानकारी अनुसार लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम सेलवा निवासी 35 वर्षीय लिखीराम पिता चैनलाल बनोटे, घोड़ीवाला विनोद ठाकरे के यहां काम भी जाता था. पिवगत 22 फरवरी को लालबर्रा जाम के सांवरलाल मुंजारे के घर सिवनी जिले के उगली थाना अंतर्गत ग्राम मोहबर्रा में दुर्गा लिल्हारे के यहां विवाह की बारात गई थी. जिसमंे दुल्हे के लिए घोड़ी को मंगाया गया था. घोड़ी लेकर विनोद ठाकरे के कहने पर लिखीराम बनोटे मोहबर्रा गया था. जहां विवाह होने के बाद लिखीराम और उसके अन्य साथी वाहन में घोड़ी लेकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान घोड़ी ने पास बैठे लोगों को लात मार दी. जिसमें लिखिराम बनोटे सहित एक अन्य और तीन महिलायें, घायल हो गई. जिन्हें पास ही स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद अन्य घायलों को छुट्टी दे दी गई थी लेकिन घोड़ी की लात से गंभीर रूप से घायल लिखीराम को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान सोमवार की रात्रि उसकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे रिफर पर गोंदिया चिकित्सालय ले जाया जा रहा था. जिसकी रास्ते में मौत हो गई. जिसके शव को वापस जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.


Web Title : ONE KILLED AS HORSE KICKS HIM