बुढ़ी में दिन दहाड़े चोरी, आभूषण और नगद रूपये चुरा ले गये चोर

बालाघाट. कोतवाली क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ निरंतर बढ़ते जा रहा है. नगर में जिस तरह से चोरियों की वारदातें बढ़ रही है, उससे चोरों की सक्रियता, पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है. कोतवाली क्षेत्र में आये दिन चोरियों की वारदात सामने आने से आम लोगों में अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल दिखाई देने लगा है. चोरियों को लेकर हर बार की तरह पुलिस का एक ही रटा-रटाया जवाब मिलता है कि चोरों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा, लेकिन बढ़ती चोरियों पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. बीते दिवस नगर के बुढ़ी में चोरो ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर घर के कमरे में रखी आलमारी से सोने, चांदी के आभूषण और नगद रूपये की चोरी कर ली. जिसकी शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 454, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.  

शिकायतकर्ता वार्ड नंबर 13 निवासी 30 वर्षीय चितन रावल ने बताया कि दोपहर के समय घर के प्रथम तल पर स्थित कमरे का दरवाजा बंद था और परिवार के सदस्य घर के नीचे आराम कर रहे थे. दोपहर लगभग 2 से 5 बजे के बीच अज्ञात चोर ने घर के बाहरी सीढ़ियों से उपर कमरे में पहुंचकर वहां रखे सोने, चांदी के जेवरात सहित लगभग 60 हजार रूपये नगद की चोरी कर ली. जिसमें चोरों ने लगभग साढ़े सत्रह हजार रूपये के जेवरात चुराये है. कोतवाली पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कुल जुमला 77500 रूपये की चोरी के मामले मंे अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है.


Web Title : THIEVES STEAL, JEWELLERY AND CASH IN BROAD DAYLIGHT IN BURYI