घर के सामने से वाहन चुरा ले भागे चोर

बालाघाट. बीते दिवस रात्रि में नया राम मंदिर के पीछे एक निजी स्कूल के सामने घर के बाहर रखी एक्टिवा वाहन को अज्ञात चोर चुराकर ले भागे. जिसकी शिकायत पीड़ित विनय मूले द्वारा पुत्र रोहित मूले के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर दर्ज कराई है. विनय मूले, नगर के स्टेट बैंक में कार्यरत है, जिन्होंने गत दिवस रात्रि अपने एक्टिवा वाहन क्रमांक एमपी 50 एस 1347 को घर के बाहर रखे थे. जिसके बाद वह तैयार होकर शादी में जाने घर से बाहर निकले तो देखा कि कोई अज्ञात चोर उनकी लॉक एक्टिवा को चुराकर ले भागा है. जिसके बाद आसपास खोज करने पर जब वाहन का पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है. पुत्र रोहित मूले ने बताया कि घटना लगभग 8. 30 से 9 बजे की है, जब घर के सामने लगे विद्युत पोल में लाईट नहीं होने से अंधेरे का फायदा उठाकर चोर उनके घर के सामने से वाहन को चुराकर ले भागा. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ वाहन चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. नगरीय क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों को चितिंत कर दिया है. वही पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे है.


Web Title : THIEVES STEAL VEHICLES IN FRONT OF HOUSE