कान्हा के मुक्की गेट में चमकी पर्यटकों की किस्मत, मुक्की में बना इतिहास

बालाघाट. देश के प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में शामिल कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीवों की बहुलता और प्राकृतिक सौन्द्रर्य के कारण ना केवल देश बल्कि विदेशी पर्यटको की आज भी पसंद बना हैं. प्रतिवर्ष, यहां हजारों पर्यटक आते है, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि उन्हें एक, दो, तीन से ज्यादा टाईगर नजर आ जाए, लेकिन मुक्की गेट पर सफारी करने निकले, पर्यटको की किस्मत उस समय खुल गई, जब अलग-अलग समूह में पर्यटकों को 14 टाईगरो के दीदार करने का सौभाग्य मिला. अमूमन कई बार ऐसा होता है कि पर्यटक, केवल टाईगर के दीदार के लिए यहां कई दिनों तक ठहरते है, लेकिन उन्हंे मायुस होना पड़ता है, लेकिन मुक्की गेट से सफारी करने निकले पर्यटकों को जब अलग-अलग समूह में एक साथ 14 टाईगर देखने को मिले, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. उनके लिए यह दिन यादगार बन गया है. वहीं कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक साथ इतने टाईगर, पर्यटकों को नजर आने का भी यह एक इतिहास है.  कान्हा प्रबंधन की मानें तो मुक्की गेट से सफारी करने निकले पर्यटकों को टी 101 के चार टाईगर, डीबी मेल टाईगर, एमवी 3 टाईगर, एमवी 3 मेल टाईगर, पट्टा वाल मेल और शर्मिली, 2 डीजे की जोड़ी, 1 एम-1 और बालाघाट मेल टाईगर देखने मिला. जो कान्हा प्रबंधन और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी और सुखद खबर है.


Web Title : KANHAS MUKKI GATE SHINES THE LUCK OF TOURISTS, HISTORY MADE IN MUKKI