बालाघाट में बिगड़ा मौसम, आसमानी गड़गड़ाहट के साथ रात से हो रही बारिश

बालाघाट. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. बालाघाट जिले में बीते रात्रि से मौसम में परिवर्तन के कारण आसमानी गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हो रही है. रविवार की रात से खराब हुए मौसम का असर सोमवार को भी दिखाई दिया. सोमवार सुबह से ही गरज-चमक के साथ बारिश ने वातावरण में नमी घोल दी. जिसके कारण गत दिनों से चली आ रही तपिश से लोगों को राहत भी मिली है. वहीं मौसम परिवर्तन से गरज-चमक के साथ बारिश होने से खेतो में लगी रबी की फसल पर इसका सीधा असर पड़ता दिखाई दे रहा है. चूंकि रबी की फसल पक चुकी है, जिसे किसान काटने के इंतजार में है, लेकिन मौसम परिवर्तन के कारण, किसान फसल को अभी नहीं काट रहा है, उसे डर है कि यदि फसल काटकर खेतो में रही तो इसका सीधा असर फसल नुकसानी पर पड़ सकता है.  मौसम जानकारों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन देखने मिल सकता है, लेकिन आगामी 25 अप्रैल के बाद तेज गर्मी भी लोगों को हलाकान कर सकती है.  


Web Title : BAD WEATHER IN BALAGHAT, RAIN WITH SKY THUNDER SINCE NIGHT