एक पेड़ मां के नाम अभियान: जिले में लगाए जाएंगे फलदार छायादार पेड़, सड़को पर विचरण करने वाले गौवंशो को भेजा जाएगा गौशाला

बालाघाट. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 1 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रत्येक जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के निर्देश के बाद इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिले में विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है. अभियान में फलदार और छायादार पौधे लगाने पर जोर दिया जाएगा. टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने समस्त विभागों के अधिकारियों के अमले को इस अभियान में योगदान करने के निर्देश दिए है. इसके अलावा एक प्रारूप निर्धारित किया गया है. जिसमें सभी विभागों को जानकारी भरनी होगी. इस प्रारूप में विभाग द्वारा पौधों की संख्या, प्रजाति, स्थान, सुरक्षा, सिंचाई की व्यवस्था और संरक्षण करने वाले व्यक्ति का नाम भी बताना होगा. सीईओ निर्देश दिए कि एक वर्ष वाले पौधें लगाए और 100 प्रतिशत जीवित रहना चाहिए. इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करना होगी.  

टीएल बैठक में जिपं सीईओ ने पशुचिकित्सा विभाग से जिले में स्थित गौशालाओं की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि नगर में कई गौवंश सड़कों पर विचरण करते है. जिससे जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति निर्मित होती है. इसके लिए गौशालाएं चिन्हित कर नगर पालिका के साथ रूपरेखा तैयार कर पशुओं को भेजने का कार्य करें. साथ ही इस कार्य में पशुओं के मालिकों से भी संपर्क कर समन्वय कर कार्य को प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें. मौसमी बीमारियों के लिए विभाग को अलर्ट रखें. पशुओं के उपचार के लिए हेल्पलाईन नंबर 1962 को भी पशु पालकों तक पहुंचाये. जिससे उन्हें यह सुविधा मिल सकें.  टीएल बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन, अनुकं‍पा नियुक्ति, न्‍यायालयीन पत्रों और टीएल पत्रों पर भी निर्देशित किया है.


Web Title : ONE TREE IN THE NAME OF THE MOTHER: FRUIT BEARING SHADE TREES WILL BE PLANTED IN THE DISTRICT, COWS ROAMING ON THE ROADS WILL BE SENT TO THE COWSHED