आक्सीजन प्लांट का मंत्री कावरे और आयोग अध्यक्ष बिसेन ने किया लोकार्पण

बालाघाट. कोविड-19 के मरीजों एवं आक्सीजन की जरूरत वाली अन्य बीमारियों के मरीजों के लिए अब जिला चिकित्सालय बालाघाट में आक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी. जिला चिकित्सालय में पीएम केयर फंड एवं विधायक विकास निधि की राशि से एक हजार लीटर एलपीएम क्षमता का आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है और इस संयत्र ने विधिवत काम करना प्रारंभ कर दिया है. प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे एवं मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने 17 सितम्बर को इस आक्‍सीजन प्‍लांट का लोकार्पण किया. इस अवसर पर जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, सिविल सर्जन डॉ. अजय जैन, अनिल धुवारे, राजकुमार रायजादा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक उपस्थित थे.

Web Title : OXYGEN PLANT INAUGURATED BY MINISTER KAVRE AND COMMISSION CHAIRMAN BISSEN