गंदे पानी की निकासी पर उठाई आपत्ति तो पंचायत और ग्रामीणों ने कर दिया दो भाईयों का सामाजिक बहिष्कार, कलेक्टर से शिकायत

बालाघाट. लालबर्रा क्षेत्र बम्हनी निवासी तुमसरे भाईयों ने ंपंचायत और ग्रामीणों पर, परिवार का सामाजिक बहिष्कार किए जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है.  जिले में सामाजिक बहिष्कार का यह एक और मामला सामने आया हैं. पीड़ित तुमसरे बंधुओं का कहना है कि लोगों के घरों से निकलने वाला शौचालय और गंदा पानी को उनके घर के भीतर से नाली खोदकर निकासी की जा रही है. जिसका उन्होंने विरोध किया. जिस पर पंचायत और ग्रामीणों ने उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया है. जिससे गांव की दुकानों से सामान खरीदने और हमसे किसी भी प्रकार का लेनदेन नही का फैसला लिया गया है. पीड़ितों के मुताबिक इसकी शिकायत उन्होंने थाना प्रभारी, तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय में भी की है. शिकायत करने पर अधिकारियों ने उनके घर का निरीक्षण भी किया है. जिसमें अधिकारियों ने भी माना है कि गंदे पानी की निकासी की जा रही है लेकिन गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई. जिसका विरोध करने पर हम दोनो भाइयों का गांव में हुक्का पानी बंद कर बहिष्कार कर दिया है. पीड़ित बम्हनी निवासी भाईयों चिंतामणी और लक्ष्मण तुमसरे ने मंगलवार जनसुनवाई में इसकी शिकायत की. जिसमंे दोनो भाईयों ने घर के भीतर पानी निकासी के लिए खोदी गई नाली को बंद कर, घर के सामने से नाली का निर्माण कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाने और समाज से बहिष्कृत किया जाने के मामले में उन्हें इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है.


Web Title : PANCHAYAT AND VILLAGERS PROTEST AGAINST DISCHARGE OF DIRTY WATER, COMPLAIN TO COLLECTOR