पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पार्टी कार्यकर्ता गुरमित जुनेजा भाजपा से निष्कासित, पिंका पर कार्यवाही तो मानक बर्वे पर मौन क्यो पार्टी

बालाघाट. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिक्त पड़े पंचायत सरपंच, निकाय पार्षद और पंचो के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है. जिसमें आगामी 11 सितंबर को मतदान किया जाएगा. जिसमें बालाघाट नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 22 में पार्षद पद के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मनीष नेमा के खिलाफ, पार्टी कार्यकर्ता गुरमित पिंका जुनेजा, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे पार्टी कार्यकर्ता गुरमित जुनेजा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे की सहमति से भाजपा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.  

भाजपा कार्यकर्ता गुरमित जुनेजा को पार्टी से निष्कासित करने की कार्यवाही चुनाव लड़ने पर की जा रही है, लेकिन, पार्टी, नपा सभापति मानक बर्वे को लेकर मौन दिखाई दे रही है, भले ही वह चुनाव नही लड़ रहे है लेकिन पार्टी से बगावत कर पार्षद का चुनाव लड़ रहे गुरमित पिंका जुनेजा का पार्टी कार्यकर्ता और नपा सभापति होने के बावजूद ना केवल खुला समर्थन कर रहे है बल्कि प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार भी कर रहे है. यह और बात है कि प्रत्याशी गुरमित जुनेजा, उनके अच्छे दोस्त है लेकिन पार्टी स्तर पर इस तरह से खुलकर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले को समर्थन देना और उसके साथ प्रचार करना, भी एक तरह से पार्टी से बगावत है. जिन पर कार्यवाही नहीं किए जाने से पार्टी पर ही सवाल खड़े हो रहे है, हालांकि ऐसे और भी है, जिन्होंने कभी सार्वजनिक मंच से प्रदेश अध्यक्ष के सामने पार्टी की सदस्यता ली थी, जो भी खुलकर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के साथ खड़े दिखाई दे रहे है.


Web Title : PARTY WORKER GURMIT JUNEJA EXPELLED FROM BJP FOR CONTESTING AGAINST PARTY CANDIDATE PINKA, WHY PARTY SILENT ON MANAK BARVE