पटवारियों ने शुरू नहीं की गिरदावरी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

बालाघाट. 1 फरवरी को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कटंगी तहसील के आगासी और उमरी गांव के निरीक्षण में पहुंचे. यहां उमरी गांव में फसल गिरदावरी कार्य की जानकारी के लिए खेतो पर भी गए. साथ ही उन्होंने गिरदावरी की जानकारी ली. एसडीएम मधुवंत राव ने बताया कि कई पटवारियों द्वारा अभी गिरदावरी प्रारंभ नही की गई है. इस पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने पटवारियों पर नाराजगी दिखाते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए. साथ ही इस कार्य की निगरानी एसडीएम को सौंपी.  कलेक्टर ने कहा कि यदि गिरदावरी प्रारंभ न हो तो जानकारी देने और प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने फसलों का सत्यापन भी किया. इसी तरह उन्होंने आगासी गांव में राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को आगासी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा. इसके लिए सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे को हेल्थ कैंप में आयुष्मान और आधार कार्ड बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचार करने के निर्देश दिए है. इसमें विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने की अभी से तैयारी करने तथा आधार कार्ड में त्रुटियों को सुधारने के निर्देश दिए है.  


Web Title : PATWARIS DID NOT START GIRDAWARI, COLLECTOR EXPRESSED DISPLEASURE