पटवारियों ने निकाली तिरंगा रैली

बालाघाट. ग्रेड-पे, वेतन विसंगति, समयमान वेतनमान सहित आवश्यक संसाधनांे की मांग को लेकर गत 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्रवान पर जिले के हड़ताली पटवारियो ने 4 सितंबर को तिरंगा रैली निकाली. पटवारी संघ जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार के नेतृत्व में यह तिरंगा रैली, हनुमान चौक स्थित दुर्गा मंदिर से दोपहर 12 बजे निकाली. दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना और मातारानी से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करने के बाद तिरंगा रैली निकाली गई जो सर्किट हाउस मार्ग होते हुए सर्किट हाउस पहुंची. जहां नर्मदा घाटी विकास विभाग मंत्री गौरीशंकर बिसेन को पटवारियों द्वारा तिरंगा सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया गया. पटवारी संघ जिला अध्यक्ष अरुण बिरनवार ने बताया कि यह तिरंगा रैली, आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई और मंत्री जी अपनी मांगों से अवगत कराया.   जिसके बाद स्बाही पटवारी अपनी मांगो को लेकर अनवरत रूप से अपनी चल रही हड़ताल स्थल पर चले जायेंगे. गौरतलब हो कि विगत 21 सितंबर से पटवारी विभिन्न चरणों में अपना आंदोलन के माध्यम से विरोध में प्रदर्शन कर रहे है और विगत 28 सितंबर से बस्ता सौंपकर काम बंद हड़ताल पर चले गए है.

आज पटवारी करेंगे वर्षा और सरकार को सद्बुद्धि देने यज्ञ

पटवारी संघ जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार ने बताया कि 05 सितंबर को कटंगी, वारासिवनी और लांजी में अनुविभाग कार्यालय के सामने यज्ञ किया जायेगा. जिसमें भगवान इंद्रदेव से किसानों की सुख रही फसल को लेकर वर्षा और पटवारियों की मांगो को लेकर सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की जायेगी.


Web Title : PATWARIS TAKE OUT TIRANGA RALLY