वारासिवनी में धूमधाम से मनाया गया पोला पाटन पर्व, पोला पर्व पर घरो घर की गई बैलो की पूजा

वारासिवनी. वारासिवनी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में पोला पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. पोला पर्व किसानो का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है, जो विशेष महत्व रखता है. कहा जाता है कि बैल, किसानो के बेटे की तरह होते है. पोला पर्व पर बैल की किसान खासतौर पर पूजा करते हैं किसान बैलो की पूजा कर उनके प्रति सम्मान जताते है. पोला पर पर नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी ह्रदय पटेल बाड़ा से किसानो द्वारा अपने-अपने बैल लेकर जय स्तंभ चौक पहुंचे. जहा पूजा अर्चना कर बैलो को दौड़ाया गया. जिसके बाद किसानो द्वारा बैलो को घरो-घर ले-जाकर उन्हें मिष्ठान खिलाकर पूजा अर्चना की गई है.  

विधायक विवेक विक्की पटेल ने कहा कि गाय और बैलो को पूज्यनीय माना जाता है. पोला पर्व पर बैलो की विशेष रूप में पूजा की जाती है. जिसके पास बैल नही होते वह मिट्टी से बने बैलो की पूजा आराधना करके चंदन टिका लगाकर उन्हें माला पहनाते है. वारासिवनी में पोला पर्व पर बैलो की पूजा अर्चना कर उन्हें दौड़ाया जाता है. यह परंपरा कई वर्षो से बनी हुई है. जिसे देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के लोग देखने आते है.  पूर्व विधायक प्रदीप जयसवाल ने कहा की हमारे शहर की पहचान है पोला पर्व. जो बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. पटेल बाड़ा से कई वर्षो से आरती निकाली जाती है, जो जयस्तंभ चौक पहुंचकर बैलो की पूजा करने के बाद उन्हें दौड़ाया जाता है. पोला पर्व किसानो का विशेष त्यौहार रहता है. जो सभी मिलजुल मनाते है.


Web Title : POLA PATAN FESTIVAL CELEBRATED WITH POMP IN VARASIVNI, BULLS WORSHIPED AT HOME ON POLA FESTIVAL