पुलिस को गाड़ी का हार्न बजाना पड़ा महंगा, अज्ञात लोगों ने पत्थरों से किया हमला

बालाघाट. दोस्त के घर के सामने पहुंचकर वाहन का हार्न बजाकर उसे बुलाना, उस वक्त एक पुलिसकर्मी को महंगा पड़ा, जब उसके लगातार हार्न बजाये जाने से कुछ अज्ञात युवकों ने उस पर पत्थरों से हमला कर दिया. जिससेे उसे चोटें आने पर उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

घायल पुलिसकर्मी बूढ़ी गंगानगर वार्ड नंबर 13 निवासी 32 वर्षीय रविंद्र पिता दयाल सिंह कुशवाहा है. बताया जाता है कि रक्षित केन्द्र में पदस्थ रविंद्र कुशवाहा, बीतेे शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे काम खत्म कर अपनी मोटरसाइकिल से वापस गंगानगर स्थित अपने किराए के कमरे में जा रहा था. जिन्होंने घर से करीब 100 मीटर की पहले उनके परिचित कृष्ण कुमार पारधी नामक व्यक्ति के घर के सामने गाड़ी खड़ी की और कृष्ण कुमार पारधी को बुलाने के लिए गाड़ी का हॉर्न बजा रहा था. जिससे रेलवे पटरी के ऊपर शराब का सेवन कर रहे चार से पांच अज्ञात युवकों ने लगातार हॉर्न से परेशान होकर हॉर्न क्यों बजा रहा है कहकर रेलवे पटरी में पड़े गिट्टे उठाकर पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. जिससे पुलिसकर्मी के सिर, आंख, ओंठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है. वही अज्ञात युवकों द्वारा किए गए इस हमले में लहूलुहान हुए पुलिसकर्मी रविंद्र कुशवाहा ने स्वयं मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया.


Web Title : POLICE HAD TO PLAY THE HORN OF THE CAR EXPENSIVE, UNIDENTIFIED PEOPLE ATTACKED WITH STONES