महंगाई राहत प्रदान और धारा 49 (6) को समाप्त करें-शक्करपुड़े, पीएम और सीएम के नाम पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने प्रांतीय आव्हान पर 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी आयुषी जैन को सौंपा.

महामंत्री नारायण शक्करपुड़े ने बताया कि सालों तक शासन को सेवायें देने के बाद पेंशनर्स बने शासन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सरकार की अनदेखी के कारण इस उम्र में परेशान होना पड़ रहा है. आज भी उन्हें वह सुविधा नहीं मिल रही है जो एक पेंशनर्स को मिलनी चाहिये. जिसके कारण प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर आज 13 अक्टूबर को पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने 9 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें सरकार के मुखियाओं से नियमित कर्मचारियों के समान 34 प्रतिशत एवं केन्द्र सरकार के समान उसी तिथि से दिपावली के पूर्व 4 प्रतिशत की तरह कुल 38 प्रतिशत महंगाई राहत देने, धारा 49 (6) को तत्काल विलोपित करने, 2005 से नियुक्त सभी कर्मचारियो को पुरानी पेंशन, पेशनरों को 5 हजार चिकित्सा भत्ता, पेंशनरों को 5 लाख तक कैशलेस चिकित्सा सुविधा, रेलवे एवं बस में पूर्व में प्रदाय छूट को बहाल करने, पेंशनरों को विधायक एवं सांसद की तरह आयकर में छूट, 30 जून को सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों को एक वेतनवृद्धि का लाभ, इंक्रीमेंट नहीं मिलने पर पेंशनरों को आयुवर्ग में 5,10, 15 एवं 20 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने की मांगो का मांगपत्र सौंपा गया है.

ज्ञापन सौंपने के दौरान इस दौरान महामंत्री नारायण शक्करपुड़े, संरक्षक आर. एस. बैस, एस. एस. गंगेले, उपाध्यक्ष रविन्द्रनाथ नरताम, आर. के. नंदनवार, सचिव के. एल. लिल्हारे, कोषाध्यक्ष एस. एल. कावड़े, प्रवक्ता सतीश दुबे, सहसचिव रामजी गौतम, मीडिया प्रभारी लखन सोनी, टी. आर. चौधरी, मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष सजल मस्की, देवराज बिसेन, जे. एस. मंडलेकर, बाबुलाल लिमजे, बसंत कुमरे, दौनीलाल बरैया, पी. डी. रायगढ़े, एल. डी. डोंगरे, पी. एल. ढवरे, पी. डी. मेश्राम, एल. आर. गौतम, आर. एस. बघेले, सुरेन्द्र नगपुरे, संजय श्रीवास्तव, बी. डी. मेश्राम, श्रीमती जीवनकला मस्की सहित अन्य पेंशनर्स साथी उपस्थित थे.


Web Title : PROVIDE DEARNESS RELIEF AND ABOLISH SECTION 49(6) PENSIONERS UNITED FRONT SUBMITS MEMORANDUM TO SHAKKARPURA, PM AND CM