भूखे-प्यासे अपने घर जा रहे मजदूरो की करवाई जलपान की व्यवस्था

बालाघाट/बैहर. कोविड-19 जैसी भयावह महामारी ने समूचे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके चलते दूसरे राज्यो में रोजी-रोटी की तलाश में गये दिहाड़ी मजदूरो के सामने लॉकडाउन की स्थिति बनने से अपने-अपने घरो की ओर लौट रहे है. वहीं अभी भी दूसरे राज्यो से अपने जिले में श्रमिको का आना जारी ही है. इसी कड़ी में  गोरखपुर जिले के करेली से तेलंगाना राज्य में विगत 3-4 वर्षो से 9 लोग परिवार सहित निवास कर रहे थे, एवं वहां ईंट बनाने का कार्य करते. किन्तु कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के चलते अपने घरो की ओर रूख कर लिया है. भूखे-प्यासे मजदूर अपने मासूम बच्चो के साथ आज बालाघाट जिले में प्रवेश किये थे. जो किसी प्रकार से वाहन से सुबह 5 बजे परसाटोला से वे पैदल ही पैदल, सुबह 7 बजे बैहर पहुंचे. जिन्हें यहां गणमान्य नागरिको एवं सामाजिक संस्था द्वारा उनकी परेशानियों को देखते हुए जलपान की व्यवस्था की गई. वहीं जागरूक प्रतिनिधि द्वारा थाना प्रभारी बैहर को सूचना दी गई तथा नगर परिषद द्वारा उनकी जांच करवाई गई, जो जांच में स्वस्थ पाये गये. इसके पश्चात प्रशासन द्वारा उनके निवास स्थान पर उन्हें भिजवाया गया.


Web Title : PROVISION OF REFRESHMENTS MADE FOR HUNGRY AND THIRSTY LABOURERS GOING HOME