संगठन को मजबूत करने बूथों तक कार्यकर्ताओं को जोड़े-रामजी गौतम,फिर बसपा मंे लौटे उदयसिंह पंचेश्वर, कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे चार जिले के कार्यकर्ता

बालाघाट. बहुजन समाज पार्टी का जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठन समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन 22 सितंबर को स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल में किया गया. जिसमें नेशनल कोआर्डिनेटर बसपा एवं सांसद राज्यसभा इंजी. रामजी गौतम मुख्य अतिथि व प्रदेश प्रभारी बसपा अतरसिंह राव, प्रदेश प्रभारी बसपा वरूण आंबेडकर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अतिथियों की उपस्थिति में कटंगी विधानसभा बीते आम चुनाव मंे टिकिट नहीं मिलने से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले निष्कासित बसपा नेता उदयसिंह पंचेश्वर फिर भाजपा में शामिल हो गये है.  

कमला नेहरू में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में चार जिलो के बसपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बसपा के राज्यसभा सांसद एवं नेशनल कोआर्डिनेटर गौतम ने कहा कि बालाघाट जिले में संगठन मजबूत है और आगामी 2023 के चुनाव में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. उ. प्र. में बसपा की सरकार इस बार बनना तय है. उ. प्र. की हवा सबसे पहले म. प्र में आती है, जैसे ही वहां सरकार बनेगी तो इसका असर म. प्र में भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने अधिक से अधिक बूथों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास करें और आने वाले चुनाव में म. प्र में सरकार बनाने की तैयारी में जुट जाये. वहीं बसपा प्रदेश प्रभारी अतरसिंह राव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर एकजुटता के साथ कार्य कर म. प्र में बसपा की सरकार बनाने पूरे तन-मन से जुट जाये, प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जन-जन को अवगत कराने का प्रयास करें.

जोन स्तरीय सम्मेलन में जिला जोन प्रभारी बालाघाट उमाकांत बंदेवार, सिवनी जोन प्रभारी इंजी. महेन्द्र, मंडला जोन प्रभारी इन्दरसिंह उइके, छिंदवाड़ा जोन प्रभारी ज्ञानेश्वर गजभिये, मंडला बसपा जिलाध्यक्ष उदय चौधरी, छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष एमके डहेरिया, सिवनी जिलाध्यक्ष लालसिंह नंदौर, बालाघाट जिलाध्यक्ष देवराज भोयर समेत मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं बालाघाट के बसपा पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल थे.  


Web Title : RAMJI GAUTAM, UDAY SINGH PANCHESHWAR RETURN TO BSP, ACTIVISTS FROM FOUR DISTRICTS ATTENDING WORKERS CONFERENCE