रन फॉर फ्रीडम: हाथो में तिरंगे लिए दौड़े विधायक, बालक वर्ग में प्रफुल्ल, आदित्य और बालिका वर्ग में नेहा बाहेकर रही फर्स्ट

बालाघाट. स्वतंत्रता दिवस और सेनानी रानी दुर्गावती की 500 वीं जन्मजयंती के अवसर पर गुरुवार को कटंगी में जिला प्रशासन ने रन फॉर फ्रीडम आयोजित की. गुरूवार को दोपहर 02 बजे से स्वतंत्रता के लिए रन में कटंगी विधायक स्वयं तिरंगा लेकर धावकों के साथ दौड़ लगाई. रन फॉर फ्रीडम का विधायक  गौरव पारधी ने हरीझंडी दिखाकर शुभारंभ किया. रैली में धावक सहित स्कूली विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया.   दौड़ में विजेताओं को विधायक श्री पारधी के हस्ते पुरस्कार वितरण किया गया. रन फॉर फ्रीडम में 18 से 25 वर्ष वर्ग में बालिकाओ में नेहा बाहेकर प्रथम, ज्ञानेश्वरी हरिनखेड़े द्वितीय तथा हेमलता मात्रे और रक्षा रहांगडाले तृतीय स्थान पर रही. बालकों में प्रफ्फुल पटले प्रथम, सौरभ सहारे द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर निखिल चपाटे और कैलाश सिरसाम तथा 14 से 18 वर्ष के बालक वर्ग में प्रथम आदित्य हरदे, द्वितीय भावेश हरदे तथा  आरजू चौधरी और हिमांशु रिकापंचे तृतीय स्थान पर रहे. प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेताओं को 5100 हजार रुपये द्वितीय को 3100 और तृतीय को 2100 रुपये का इनाम स्वरूप राशि प्रदान की गई. इस अवसर पर जिपं सीईओ, एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, डीएसओ केके चौरसिया, तहसीलदार छवि पंत, सीईओ जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल रहे.


Web Title : RUN FOR FREEDOM: MLA RUNS WITH TRICOLOR IN HANDS, PRAFULLA, ADITYA IN BOYS CATEGORY AND NEHA EXCLUDES IN GIRLS CATEGORY