सीनियर महिला अंर्तजिला फुटबॉल टूर्नामेंट: छिदवाड़ा और सिहोर ने दर्ज की जीत, सांसद ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

बालाघाट. प्रदेश की सीनियर महिला फुटबॉल टीम चयन के लिए अंर्तजिला महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता बालाघाट में खेली जा रही है. जिसका शुभारंभ 12 अगस्त को सांसद भारती पारधी के मुख्य आतिथ्य और नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर की अध्यक्षता, सेवानिवृत्त महाविद्यालय प्राचार्य सतीश चिले, समाजसेवी सुशील पालीवाल, दिलीप श्रीवास्तव, आयोजन समिति अध्यक्ष रमेश रंगलानी के आतिथ्य किया गया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौंसला बढ़ाया.  

मध्यप्रदेश फुटबॉल एशोसिएशन के मार्गदर्शन और डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एशोएिशन के तत्वाधान में मुख्यालय के रेंजर कॉलेज मैदान में खेली जा रही सीनियर महिला अंर्तजिला फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ दिवस पर पहला मैच दोपहर एक बजे से छिंदवाड़ा और बालाघाट के बीच खेला गया. जो एकतरफा रहा. इस मैच में छिंदवाड़ा ने 7-0 से बालाघाट को पराजित किया. जबकि प्रतियोगिता और दिन का दूसरा मैच, सायंकाल 04 बजे से सिहोर बनाम सिंगरौली के बीच खेला गया. जो मैच रोमांचक रहा. अंतिम समय में सिहोर ने एक गोल कर मैच में जीत हासिल कर ली. प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे. 13 अगस्त को पहला मैच धार बनाम रायसेन और दूसरा मैच खरगोन बनाम इंदौर के बीच खेला जाएगा.

डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एशोएिशन सचिव सुनील यादव ने बताया कि सीनियर महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता प्रतियोगिता मंे 9 जिले इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रायसेन, सिंगरौली, ग्वालियर, खरगौन, और सिहोर की सीनियर महिला फुटबॉल टीमो के बीच लीग मैच खेला जाएगा. जिसमें कुल 200 महिला खिलाड़ी शामिल हो रही है. प्रतियोगिता में शामिल टीमो को 02 ग्रुप में रखा गया है. पूरी प्रतियोगिता में 16 मैच खेले जाएंगे, प्रतियोगिता का फायनल मैच 19 अगस्त को खेला जाएगा. पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी को प्रदेश की टीम में चयनित किया जाएगा.  प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा आयोजन समिति सदस्यो में अभय सेठिया, कमलजीत छाबडा, सुभाष गुप्ता, विजय वर्मा, गणेश अग्रवाल, मोहन आचार्य, मुकेश खैरवार, जसबीरसिंह सौंधी, जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, द्रोण डोंगरे, चंद्रशेखर गौतम, प्रतिभा अग्रवाल, कृष्णा सिंह, पूनम गोरले, दिलीप राजपूत, लखविन्द्रसिंह भंगाल, मैच रेफरी, रोहित यादव, विकास वरकड़े, शिवानंद, अंजलसिंह ठाकुर सहित जिले के खेलप्रेमी उपस्थित थे.  


Web Title : SENIOR WOMENS INTER DISTRICT FOOTBALL TOURNAMENT: CHHINDWARA AND SEHORE REGISTER VICTORIES, MP INAUGURATES COMPETITION