कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सदस्य बने श्रेयांश वैद्य

बालाघाट. शासकीय कन्या महाविद्यालय बालाघाट में जनभागीदारी समिति सदस्य की जिम्मेदारी युवा उद्यमी श्रेयांश उर्फ शेखू वैद्य को सौंपी गई है. जानकारी अनुसार शिक्षाविद् श्री वैद्य, लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है. कॉलेज प्रबंधन और पार्टी संगठन ने श्री वैद्य की शिक्षा के क्षेत्र में कार्यकुलशता को देखते हुए उन्हें कॉलेज में जनभागीदारी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी है.  बतादें कि युवा उद्यमी श्रेयांश उर्फ शेखू वैद्य लंबे सयम से भाजपा संगठन के विभिन्न पदो पर रहते हुए पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करते आ रहे है. चर्चा के दौरान उन्होने कहा पार्टी संगठन के वरिष्टजनों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है. उसका, वह कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधारने का प्रयास करेगें. उन्होने कहा निकट भविष्य में बालाघाट को शिक्षा का हब बनाए जाने की उनकी योजना है और इस योजना को लेकर वे पार्टी के वरिष्टनों के साथ ही संगठन को अवगत कराएंगे ताकि उनकी मंशा सरकार तक पहुंच सके.


Web Title : SHREYANSH VAIDYA BECOMES MEMBER OF GIRLS COLLEGES PUBLIC PARTICIPATION COMMITTEE