राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर समाजसेवी त्रिलोकचंद कोचर ने किया आदिवासियों को कंबल वितरण

बालाघाट. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि आदिवासी वनांचल क्षेत्र भंडारखोह में त्रिलोकचंद शांति देवी कोचर ट्रस्ट द्वारा मनाई गई. जिसमें अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, तपेश राठौर, नवीन चौधरी, रट्टा सरपंच श्रीमती चौधरी सहित लगभग 100 से अधिक आदिवासी महिला,पुरुष एवं बच्चों ने  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए गांधीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद उनके प्रमुख भजन वैष्णव जन तो तेने ही कहिए.. . का गान किया गया. इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा. जिसके बाद उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवियों ने महात्मा गांधीजी के जीवन चरित्र पर बारी-बारी से प्रकाश डाला.

इस अवसर पर समाजसेवी त्रिलोकचंद कोचर ने कहा कि देश को अहिंसा और सद्भाव का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 73 वीं पुण्यतिथि इस बार आदिवासियों के बीच मना कर मैं कृतज्ञ हूॅं. इस अवसर पर उनके द्वारा सभी आदिवासियों को कंबल वितरण किया. कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासियों ने अपने बीच पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसकों गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम ने संबंधित विभागों से चर्चा कर आदिवासियों की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया.  


Web Title : SOCIAL ACTIVIST TRILOKCHAND KOCHHAR DISTRIBUTES BLANKETS TO TRIBALS ON THE DEATH ANNIVERSARY OF MAHATMA GANDHI, FATHER OF THE NATION