मोटर सायकिल की किश्त के पैसे नहीं देने पर पुत्र ने की पिता की हत्या, फरार आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालाघाट. परसवाड़ा थाना क्षेत्र के चीनी में हुई हत्या के फरार आरोपी आरोपी पुत्र 28 वर्षीय राजेन्द्र पिता गेंदलाल उईके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  घटना 28 जुलाई की रात की है, जब आरोपी पुत्र राजेन्द्र ने अपने पिता 65 वर्षीय गेंदलाई उईके से मोटर सायकिल की किश्त भरने के लिए रूपए मांगे, लेकिन पिता के मना करने पर आवेश में आकर पुत्र राजेन्द्र उईके ने पिता के साथ लात-घूंसो से मारपीट की और उनकी गला दबाकर हत्या करके फरार हो गया. जिसकी सूचना 29 जुलाई की सुबह गेंदलाल की पत्नी सुखबती बाई ने परसवाड़ा पुलिस को दी थी. जिसमें पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही की तो पुलिस ने देखा कि मृतक गंेदलाल के कान, सिर, पीठ पर चोट के निशान है. शव का पीएम कराए जाने पर पता चला कि गंेदलाल की गला दबाकर हत्या की गई है. जिसमें पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध कायम कर जांच में विवेचना में लिया. जिसमें विवेचना में परिजनों के कथन के आधार पर पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में फरार आरोपी पुत्र राजेन्द्र उईके को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भिजवा दिया गया है.  

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. एल. बंजारे ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदि है. जिसने 28 जुलाई को पिता गेंदलाल उईके से मोटर सायकिल की किश्त भरने रूपए मांगे थे. जिसे देने से गेंदलाल ने इंकार कर दिया. जिसको लेकर आरोपी ने अपने पिता के साथ लात, घूंसो से मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था. जिसकी सूचना पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस ने हत्या के बाद से फरार आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने में एसडीओपी सतीश कुमार साहू के नेतृत्व में परसवाड़ा थाना प्रभारी उनि. दीपक त्रिपाठी, राजेशधर दुबे, सउनि. धरमचंद बघेले, आर. जितेन्द्र पटले, सुरेश पंद्रे, प्रवीण जाट, उमेश कुमार, ब्रजकिशोर कुर्वेती, नीलेश लांजेवार, गजेन्द्र पटले, मआर. शशिकला उइके, खिलेश्वरी पटले की भूमिका रही.  


Web Title : SON KILLS FATHER FOR NOT PAYING MOTORCYCLE INSTALLMENT, ABSCONDING ACCUSED SON ARRESTED