धार्मिक पर्व में विशेष सफाई प्रारंभ,आवारा पशुओ पर कार्यवाही-अनीस

लालबर्रा. ब्लॉक मुख्यालय की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा द्वारा प्रतिवर्ष धार्मिक पर्व के अवसर पर विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई कार्य किया जाता है. इसी के तहत जिन स्थानों पर मूर्ति स्थापना होनी है, वहां की साफ सफाई इत्यादि कार्य किए जा रहे है, इसके साथ ही ग्राम पंचायत अंतर्गत जिस भी बिजली पोल में स्ट्रीट लाइट बंद होने और बिगड़ी होने पर उसका भी सुधार कार्य प्रारंभ है. लालबर्रा के युवा सरपंच अनीस खान ने आवारा पशु मालिको को आगाह करते हुए बताया कि हमारे द्वारा लगातार आवारा पशुओं को खुले छोड़ने पर मुनादी और प्रचार प्रसार कर लोगो को आगाह किया जा रहा है. विगत दिनों लालबर्रा मुख्यालय में सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को गौ-शाला भी भेजा गया था. अब यह कार्यवाही पुनः प्रारंभ की जाएगी. जिसके जिम्मेदार स्वयं आवारा पशु मालिक होंगे. आवारा पशु सड़क पर बैठते हैं. जिससे दुर्घटनाएं तो होती ही है. साथ ही रात में आवारा पशुओं द्वारा किसानों के खेत में जाकर उनकी फसल को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जिसको लेकर सभी पशु मालिको से अपने पशुओं में घर में ही बांधकर रखे जाने के निर्देश, सरपंच ने पशुपालकों को दिए है.


Web Title : SPECIAL CLEANING STARTED DURING RELIGIOUS FESTIVAL, ACTION TAKEN AGAINST STRAY ANIMALS ANEES