तेज रफ्तार बुलेरो ने सायकिल सवार और प्रशासनिक वाहन को मारी टक्कर, बस स्टैंड में वाहन छोड़कर भागा चालक, पुलिस ने किया वाहन जब्त

बालाघाट. भरवेली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन क्रमांक एमपी 04 बीसी 4658 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बैहर रोड में सायकिल, मोटर सायकिल और प्रशासनिक वाहन को टक्कर मार दी. घटना 16 जुलाई मंगलवार की दोपहर 2. 30 बजे के करीब की है. अस्पताल में भर्ती घायल बुजुर्ग लतीफ पिता हमीद खान ने बताया कि वह घर से दुकान सायकिल से जा रहे थे. इस दौरान ही पीछे से आ रहे बुलेरो वाहन के चालक ने टक्कर मार दी. यही नहीं बल्कि बुलेरो चालक ने इसके बाद एक प्रशासनिक वाहन और एक अन्य मोटर सायकिल वाहन को टक्कर मार दी. बुलेरो वाहन की टक्कर से प्रशासनिक वाहन के सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि मोटर सायकिल सवार बाल-बाल बच गया. इससे पहले की बुलेरो वाहन चालक वाहन लेकर फरार होता. उसके वाहन को लोेगों ने बस स्टैंड मंे घेर लिया, लेकिन चालक किसी तरह भागने में कामयाब रहा. घटना की जानकारी लगते ही यातायात अमला बस स्टैंड पहुंचा और वाहन को बरामद कर उसे कोतवाली थाना में भिजवाया.

यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि बैहर रोड में दोपहर के समय तेज रफ्तार बुलेरो वाहन चालक के कुछ लोगांे को टक्कर मारने की जानकारी मिली है. जिसके वाहन को लोगों ने बस स्टैंड में रोका था. पुलिस ने बस स्टैंड से बुलेरो वाहन को जब्त कर उसे कोतवाली में खड़ा करवा दिया है. मामले की अग्रिम कार्यवाही कोतवाली पुलिस द्वारा की जाएगी.


Web Title : SPEEDING BULLERO HITS CYCLIST AND ADMINISTRATIVE VEHICLE, DRIVER FLEES LEAVING VEHICLE IN BUS STAND, POLICE SEIZE VEHICLE