खेल दिवस: एनसीसी के रन फॉर फिटनेस में कैडेड्स ने लगाई दौड़, नया सवेरा अभियान में किया गया आयोजन

बालाघाट. हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाते हुए एनसीसी मध्यप्रदेश 6 स्वतंत्र कंपनी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विमल गुप्ता के निर्देशन में 29 अगस्त को खेल दिवस पर रन फॉर फिटनेस का आयोजन किया गया.  एनसीसी के सेकंड ऑफिसर कंचन महाजन, थर्ड ऑफिसर कल्पना ठोंबरे और खिलेन्द्र बिसेन के नेतृत्व में नया सवेरा अभियान के तहत खेल दिवस पर किए गए रन फॉर फिटनेस में एनसीसी के बालक और बालिका कैडेड्स ने नगर के आंबेडकर चौक से हनुमान चौक तक दौड़ लगाई. कार्यक्रम का समापन उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया. जहां एनसीसी अधिकारियों ने कैडेड्स को हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर उनके जीवन वृतांत और उनकी उपलब्धियों की जानकारी दी. इस दौरान महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के एनसीसी कैडेड्स मौजूद थे.

एनसीसी थर्ड अधिकारी खिलेन्द्र बिसेन ने बताया कि एनसीसी कमान अधिकारी के मार्गदर्शन में नया सवेरा अभियान के तहत एनसीसी रन फॉर फिटनेस का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में किया गया है. जिसके माध्यम से एनसीसी कैडेड्स और एनसीसी लोगों को यह संदेश दे रहा है कि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे. उन्होंने बताया कि इस रन फॉर फिटनेस में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय और उत्कृष्ट विद्यालय के 150 कैडेड्स ने हिस्सा लिया.


Web Title : SPORTS DAY: NCC RUN FOR FITNESS EVENT ORGANISED BY CADETS IN NAYA SAVERA CAMPAIGN